रामनवमी के मौके पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में पूजा-अर्चना की और देश एवं प्रदेशवासियों को इस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि रामनवमी जैसे पवित्र अवसर पर हमें अपनी संस्कृति और आदर्शों का स्मरण करना चाहिए और उसी के अनुरूप अपना आचरण भी रखना चाहिए. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार की शाम पटना के डाकबंगला चौराहा पर श्री श्री रामनवमी शोभा यात्रा अभिनंदन समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने शोभायात्रा का स्वागत कर आरती की.

राज्यपाल ने आचार्य कुणाल किशोर को किया नमन
राज्यपाल ने कहा कि जैसे बिजली के तार में पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों प्रकार की ऊर्जा होती है, वैसे ही इंसान की सोच में भी दोनों प्रकार की ऊर्जा होती है. उन्होंने सभी से अपील की कि वे अपनी सोच को सकारात्मक रखें और जीवन में हमेशा पॉजिटिव ऊर्जा के साथ आगे बढ़ें.उन्होंने महावीर मंदिर में आचार्य कुणाल किशोर और उनकी स्मृति को भी नमन किया. उन्होंने कहा कि महावीर मंदिर न केवल धार्मिक कार्यों में योगदान दे रहा है, बल्कि समाज के कल्याण के लिए भी महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है. उन्होंने मंदिर द्वारा संचालित कैंसर और बच्चों के अस्पताल, आरोग्य धाम और अन्य जन कल्याणकारी परियोजनाओं की सराहना की. उन्होंने कहा कि धर्म का असली मतलब वही है जो जनकल्याण के कार्यों से जुड़ा हो. जो लोग समाज की भलाई के लिए काम करते हैं, वही असली धर्म का पालन करते हैं.
रामधुन में नजर आए मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार की शाम पटना के डाकबंगला चौराहा पर श्री श्री रामनवमी शोभा यात्रा अभिनंदन समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने शोभायात्रा का स्वागत कर आरती की. इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने मुख्यमंत्री का अभिवादन किया. मुख्यमंत्री ने भी उपस्थित जन-समुदाय का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया और श्री रामनवमी की राज्यवासियों को शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भगवान श्रीराम के भजन पर झूमते और भक्तिभाव में विभोर नजर आए. इस दौरान वे लोगों से भी ताली बजाने की अपील करते नजर आए.