गोपालगंज. विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्ण चुनाव कराने की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन हाइअलर्ट मोड में है. जिले के 133 सोशल एकाउंट पर निगरानी शुरू हो गयी है. उनके एक-एक पोस्ट की मॉनीटरिंग की जा रही है. उधर, फ्लाइंग स्क्वायड टीम (एफएसटी) एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) के साथ बैठक कर डीएम पवन कुमार सिन्हा ने निर्देश दे दिया है कि आप में कार्यपालक दंडाधिकारी की शक्ति निहित है. इसलिए अपनी शक्ति का प्रयोग करें, जांच के दौरान कैमरामैन को जरूर रखें ताकि साक्ष्य सुरक्षित रखा जा सके. उन्होंने कहा कि चेकिंग के दौरान किसी को परेशान नहीं करना है, यदि उनके पास रकम का साक्ष्य है, तो उनकी पूरी जानकारी प्राप्त कर वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए उनके मार्गदर्शन प्राप्त कर उन्हें जाने देना है. यदि आपको किसी बात पर संशय हो, तो अपने वरीय पदाधिकारी से तुरंत संपर्क करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारा मोबाइल नंबर 24 घंटे कार्यरत रहेगा. डीएम ने कहा कि हम लोकतंत्र का महापर्व मना रहे हैं. इसलिए चेकिंग के दौरान भाषा और कार्यशैली में शालीनता रहनी चाहिए. सभी को अपने कर्तव्य निष्पादन के भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन को अच्छी तरह से पढ़ लेना चाहिए. चुनाव के दौरान अवैध राशि लेकर चलने, अवैध सामग्री की आवाजाही पर रोक तथा 10 लाख रुपये से अधिक की राशि के लेनदेन पर नजर रखने को लेकर आयकर पदाधिकारी, सीमा शुल्क पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, वाणिज्य कर पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये गये. वहीं सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया पर चुनाव से संबंधित प्रचार प्रचार, पेड न्यूज पर नजर रखने के लिए कहा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

