Bihar News: बिहार में गोपालगंज पुलिस और उत्पाद विभाग ने सोमवार को कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट पर गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी सफलता हासिल की. एक ट्रक से करीब 900 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस दौरान एक तस्कर को मौके से गिरफ्तार किया गया.
पश्चिम बंगाल का रहने वाला है तस्कर
गिरफ्तार आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलदाहा थाना क्षेत्र के मझमपुर पर गांव निवासी दाउद नबी के रूप में हुई है. पुलिस ने उसे न्यायिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद मध्य निषेध अधिनियम के तहत जेल भेज दिया है.
रूई की गांठों में छिपाई गई थी शराब
उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि तस्कर शराब को रूई की गांठों में छिपाकर ले जा रहा था. ट्रक यूपी के गोरखपुर से चला था और इसका गंतव्य मुजफ्फरपुर का चांदनी चौक था. लेकिन बलथरी चेकपोस्ट पर सतर्क उत्पाद टीम ने उसे धर दबोचा.
टीम की सतर्कता से मिली सफलता
इस संयुक्त कार्रवाई में उत्पाद विभाग के ASI सोनू कुमार, जय राम, रविंद्र, उदय और सिपाही विक्रम कुमार व कुंदन कुमार शामिल रहे. टीम की मुस्तैदी से बड़ी मात्रा में शराब जब्त कर तस्करी की बड़ी खेप को जिले में प्रवेश करने से पहले ही रोक दिया गया.
पुलिस की सख्ती जारी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शराब तस्करी पर पूरी तरह नकेल कसने के लिए जिलेभर में चौकसी बढ़ाई गई है. लगातार चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं और संदिग्ध वाहनों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. पुलिस का कहना है कि किसी भी हालत में जिले में अवैध शराब प्रवेश नहीं करने दी जाएगी.
Also Read: पटना जंक्शन से हटेगा 80 ट्रेनों का दबाव, अब यहां बनेगा लोकल ट्रेनों के लिए नया टर्मिनल

