16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना जंक्शन से हटेगा 80 ट्रेनों का दबाव, अब यहां बनेगा लोकल ट्रेनों के लिए नया टर्मिनल

Patna Junction: पटना जंक्शन की भीड़ और अफरा-तफरी को कम करने के लिए रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है. हार्डिंग पार्क में 95 करोड़ की लागत से नया पैसेंजर टर्मिनल बन रहा है, जहां से 80 ट्रेनें चलेंगी. यात्री एयरपोर्ट जैसी आधुनिक सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे.

Patna Junction: पटना जंक्शन हर दिन लाखों यात्रियों की भीड़ से जूझता है. प्लेटफॉर्म पर लगातार अफरा-तफरी और ट्रेनों की चढ़ाई-उतराई का दबाव रेलवे के लिए चुनौती रहा है. इसी दबाव को कम करने के लिए रेलवे अब एक बड़ा कदम उठा रहा है. जंक्शन के पास हार्डिंग पार्क में बन रहा पैसेंजर ट्रेन टर्मिनल आने वाले समय में राजधानी के रेल संचालन का नया केंद्र बनेगा.

80 लोकल ट्रेनें होंगी शिफ्ट

करीब 95 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे इस टर्मिनल में कुल 5 प्लेटफॉर्म होंगे. इसके पूरा होने के बाद जंक्शन से चलने वाली 80 लोकल ट्रेनों का संचालन यहां से होगा. इन ट्रेनों से रोज़ाना लगभग 50 हजार यात्री सफर करते हैं. इस बदलाव से जंक्शन पर मेल और एक्सप्रेस गाड़ियों के संचालन को भी और अधिक सहज बनाने की योजना है.

आधुनिक सुविधाओं से लैस टर्मिनल

हार्डिंग पार्क टर्मिनल को एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से सजाया जाएगा. यात्रियों के लिए पर्याप्त टिकट काउंटर, सड़क से सीधा कनेक्शन, बड़ा पार्किंग एरिया और अंडरग्राउंड कनेक्टिविटी के जरिए प्लेटफॉर्म तक पहुंचने की सुविधा होगी. इससे एक प्लेटफॉर्म से दूसरे तक जाना आसान होगा. स्टेशन परिसर को मल्टी-मॉडल हब की तरह विकसित करने की योजना है, जहां से यात्री मेट्रो और अन्य परिवहन साधनों तक आसानी से पहुंच पाएंगे.

सीधा कनेक्शन और समयसीमा

टर्मिनल को आर ब्लॉक फ्लाईओवर गोलंबर से सीधे जोड़ा जाएगा. इसके लिए पुल निर्माण निगम के साथ बातचीत चल रही है. कंकड़बाग, कदमकुआं, सचिवालय और मीठापुर जैसे इलाकों से आने वाले यात्री फ्लाईओवर के माध्यम से सीधे टर्मिनल तक पहुंच सकेंगे. निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है और 18 महीनों की तय समयसीमा में इसके पूरा होने की उम्मीद है.

पटना का नया रेल चेहरा

भविष्य में इस टर्मिनल से मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन भी संभव है. ऐसे में पटना जंक्शन का दबाव कम होगा और यात्रियों को आरामदायक व सुविधाजनक सफर का नया अनुभव मिलेगा. आने वाले वर्षों में हार्डिंग पार्क टर्मिनल राजधानी का आधुनिक रेल हब बनकर उभरने जा रहा है.

Also Read: पटना के कुम्हरार में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सेब के पेटी से बरामद हुई विदेशी शराब की बड़ी खेप

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel