Patna News: पटना पुलिस ने रविवार को सक्रिय शराब तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया. पूर्वी SP परिचय कुमार ने बताया कि अगमकुंआ थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुम्हरार के बड़ा गेट इलाके में एक मकान में भारी मात्रा में विदेशी शराब छिपाई गई है. सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी की.
सेब की पेटियों में छिपी विदेशी शराब
जब पुलिस ने मकान की तलाशी ली तो वहां सेब की 57 पेटियां बरामद की गईं. पहली नजर में ये आम फलों की पेटियां लग रही थीं, लेकिन खोलने पर इनमें विदेशी शराब की बोतलें भरी मिलीं. इसके अलावा, बीयर की बोतलें भी सेब के डिब्बों में छिपाई गई थीं. इस चतुराई से तस्कर लंबे समय से पुलिस की नजर से बचकर कारोबार चला रहे थे. पुलिस ने मौके से आरोपियों के मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं, जिनसे नेटवर्क की और कड़ियां जोड़ने की कोशिश की जा रही है.
गिरोह में चार तस्कर गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में करमलीचक निवासी टुनटुन कुमार, मुसल्लहपुर हाट निवासी छोटू कुमार, वैशाली के गोरौल का रहने वाला पथलू सहनी और कुम्हरार निवासी उज्ज्वल कुमार यदुवंशी शामिल हैं. जांच में खुलासा हुआ कि पथलू सहनी इस पूरे गिरोह का सरगना है. उसने टुनटुन कुमार के साथ मिलकर शराब तस्करी का नेटवर्क खड़ा किया था. वहीं उज्ज्वल ने अपने मकान को शराब भंडारण के लिए उपलब्ध कराया था.
महीनों से चल रहा था धंधा(Patna News)
SP परिचय कुमार ने बताया कि यह गिरोह कई महीनों से विदेशी शराब की तस्करी में सक्रिय था. शराब को अन्य जिलों में सप्लाई किया जाता था. पैकिंग के तौर-तरीके और नेटवर्क को देखकर साफ है कि इनके पीछे बड़ा रैकेट काम कर रहा है. पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान और सप्लाई चैन की जांच में जुटी है.
शराबबंदी के बावजूद धंधा जारी
बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है, बावजूद इसके तस्कर आए दिन नए तरीके अपनाकर शराब बेचने की कोशिश करते रहते हैं. हालिया कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि पुलिस लगातार इन पर नजर रखे हुए है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर और भी नाम सामने आने की संभावना है.
Also Read: बिहार में टॉप 10 अपराधियों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पटना में जेठुली कांड का इनामी गिरफ्तार

