हथुआ. हथुआ अंतर्गत स्वास्थ्य उपकेंद्र कुसौंधी एवं खैरटिया पंचायत के तरुचक दलित बस्ती में पौधा लगा कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. इसमें अल्केम एनिमियां मुक्ति अभियान के पदाधिकारी आलोक कुमार एवं बीवीएचए के पदाधिकारी संतोष कुमार ने पौधारोपण कर लोगों को जागरूक किया. इसमें पीपल, नीम, बरगद, तुलसी आदि का पौधा लगाया गया. बिहार वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन के प्रखंड समन्वयक धर्मेंद्र कुमार ने पौधा लगाते हुए लोगों को प्रेरित किया कि पौधा लगाने से ऑक्सीजन मिलता है. मौके पर कुसौंधी उपस्वास्थ्य के मेडिकल ऑफिसर लालचंद कुशवाहा, जीएनएम स्वाति कुमारी, एएनएम आशा कुमारी, लैब टेक्नीशियन मधु कुमारी, अन्नू कुमारी समेत सभी लोग उपस्थित थे,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है