23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

gopalganj news. मुडेरा में स्मार्ट मीटर लगाने गये कर्मियों से मारपीट, आरोपित गिरफ्तार

जेइ के मोबाइल छीन महत्वपूर्ण कागज एवं घटना के विडियो को किया डिलिट

हथुआ. थाना क्षेत्र के मुडेरा गांव में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर बिजली कर्मियों के साथ मारपीट की गयी. बीच-बचाव करने पहुंचे जेइ के साथ भी धक्का-मुक्की की गयी. इस दौरान उनका मोबाइल छीन लिया गया. आरोप है कि मोबाइल में मौजूद कई महत्वपूर्ण कागजात और घटना से संबंधित वीडियो भी डिलीट कर दिया गया. सूचना पर पहुंची हथुआ पुलिस ने स्थिति को शांत कराया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सकिल अहमद के पुत्र जिशान अहमद के रूप में हुई है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार को मुडेरा गांव में स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा था. अब तक लगभग तीन दर्जन उपभोक्ताओं के परिसर में मीटर लग चुका था. जब कर्मी आरोपी के दरवाजे पर मीटर लगाने पहुंचे तो उसने मीटर लगाने से मना कर दिया. कर्मियों द्वारा मीटर नहीं लगाने पर बिजली कनेक्शन काटने की बात कहे जाने पर आरोपी आग-बबूला हो गया और कर्मियों से उलझ गया. इसी दौरान बिजली कर्मी धर्मेंद्र पांडेय, विजय सिंह, अडानी ग्रुप के रंजन शर्मा और संजय सिंह के साथ हाथापाई शुरू कर दी गयी.

स्मार्ट मीटर नहीं लगाने वालों का काटा जायेगा कनेक्शन

बीच-बचाव करने पहुंचे हथुआ न्यू के जेई राकेश कुमार के साथ भी मारपीट की गयी और उनका मोबाइल छीन लिया गया. घटना के कारण स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य बाधित हो गया. सूचना मिलने पर हथुआ पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

इस संबंध में जेइ द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जेइ ने जानकारी देते हुए बताया कि स्मार्ट मीटर घर-घर लगाया जायेगा. मीटर नहीं लगाने पर बिजली कनेक्शन काट दिया जायेगा. कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने और स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel