गोपालगंज. डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने कलेक्ट्रेट समाहरणालय परिसर से नीलाम पत्र वारंट एक्सप्रेस सह ऋण वसूली जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रथ रवाना करने के क्रम में डीएम के साथ जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संजीव कुमार, जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी अजय कुमार, वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य, डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे. रथ सर्वसाधारण को जिला प्रशासन के संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक प्रखंड में भेजा गया. कुल सात रथ जिले के सभी प्रखंडों में प्रत्येक दो प्रखंड के लिए एक रथ रवाना किया गया है, जिसके माध्यम से लोगों को सूचित किया गया है कि जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न बैंकों एवं विभागों से ऋण प्राप्त कर ऋण नहीं लौटाने वाले देनदारों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जा रहा है. सभी देनदारों को पूर्व में भी नोटिस जारी किया गया है, साथ ही वारंट भी पुलिस प्रशासन के माध्यम से निष्पादित कराये गये हैं. रथ के माध्यम से 250 निर्गत वारंटों का तामिला भी कराया जायेगा. निर्गत वारंटों के खिलाफ बहुत से देनदारों को गिरफ्तार भी किया गया है एवं उनसे ऋण की वसूली भी की गयी है. सभी देनदारों को वारंट तामिला एक्सप्रेस के माध्यम से आगाह एवं चेतावनी दी जा रही है कि उनके द्वारा बैंकों अथवा विभागों से लिये गये ऋण/लोन तत्काल जमा करना सुनिश्चित करें, अन्यथा वे दंड के भागी होंगे. गिरफ्तारी के पश्चात उनके खिलाफ कुर्की-जब्ती की कार्रवाई भी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है