गोपालगंज. हथुआ विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक अमित तोमर ने रविवार को विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों का दौरा कर मतदानकर्मियों के प्रशिक्षण कार्यों का निरीक्षण किया. पूर्वाह्न में उन्होंने थावे स्थित डीएवी विद्यालय एवं कुचायकोट के सीबीएसइ स्कूल में चल रहे मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण सत्र का अवलोकन किया. निरीक्षण के दौरान तोमर ने मतदान के पूर्व, दौरान और पश्चात किये जाने वाले सभी कार्यों की विस्तृत जानकारी ली तथा कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किया. उन्होंने प्रशिक्षण में उपस्थित कर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सभी कर्मी पूरे समर्पण, निष्ठा और शुचिता के साथ निर्वाचन कार्य संपन्न करें. इस अवसर पर उपस्थित सभी कर्मियों ने हर्षध्वनि के साथ उनका स्वागत किया और पूर्ण निष्ठा से दायित्व निभाने का संकल्प दोहराया. सामान्य प्रेक्षक अमित तोमर पुनः थावे स्थित डीएवी विद्यालय पहुंचे, जहां सेक्टर पदाधिकारियों का प्रशिक्षण चल रहा था. उन्होंने मतदान कार्य में सेक्टर पदाधिकारियों की जिम्मेदारियों एवं कर्तव्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और उनसे संवाद किया. प्रेक्षक द्वारा दिये गये मार्गदर्शन और प्रेरणा से सभी सेक्टर पदाधिकारी उत्साहित नजर आये तथा एक स्वर में आश्वस्त किया कि वे पूर्ण मनोयोग और निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे. इस दौरान श्री तोमर ने थावे और कुचायकोट दोनों स्थानों पर मतदान प्रक्रिया की मॉकड्रिल एवं वोटिंग की तैयारी का भी निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं पर संतोष जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

