28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर्मेंद्र यादव हत्याकांड में खुलासे को लेकर कुचायकोट में थानाध्यक्ष से मिले ग्रामीण

भोरे थाना क्षेत्र के छठियांव निवासी धर्मेंद्र यादव हत्याकांड में खुलासे को लेकर अब लोग आंदोलन का मूड बना रहे हैं.

भोरे/कुचायकोट.

भोरे थाना क्षेत्र के छठियांव निवासी धर्मेंद्र यादव हत्याकांड में खुलासे को लेकर अब लोग आंदोलन का मूड बना रहे हैं. एक तरफ जहां भाकपा माले ने छठियांव में जाकर गांव वालों के साथ बैठक की और आगे की रणनीति तय की. तो वहीं दूसरी तरफ कुचायकोट में ग्रामीण जितेंद्र पासवान के नेतृत्व में पहुंचे और थानेदार से मुलाकात कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली. साथ ही इसका जल्द खुलासा करने की मांग की.

तिलक में गाड़ी लेकर गये धर्मेंद्र की मिली थी लाश

भोरे थाना क्षेत्र के छठियांव निवासी ध्यानी चौधरी के पुत्र धर्मेंद्र यादव पकड़ी डीह गांव से गये एक तिलक में अपनी स्कॉर्पियो लेकर गये थे. कुचायकोट थाना क्षेत्र के श्यामपुर में तिलक गया था. जहां अगले दिन सुबह में धर्मेंद्र यादव की बॉडी बरामद की गयी थी. घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों के बयान पर कुचायकोट थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी.

माले ने परिजनों से की मुलाकात, 25 को आंदोलन का ऐलान

भाकपा माले कोर कमेटी के लोग माले जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया, जितेंद्र पासवान के नेतृत्व में छठियांव पहुंचे, जहां परिजनों और ग्रामीणों से विस्तृत चर्चा की. जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया ने कहा कि धर्मेंद्र यादव की हत्या इस पंचायत में यह दूसरी घटना है. इसी तरह की घटना विजय गुप्ता के साथ घटी थी और उस घटना से पर्दा पुलिस प्रशासन अब तक नहीं हटा पायी. इसलिए धर्मेंद्र यादव की हत्या भी बहुत ही एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा है न कि आत्महत्या है. उन्होंने आगे कहा कि उस परिवार के लोगो की मांग है कि हमें न्याय मिलना चाहिए, लेकिन नीतीश और भाजपा के राज में न्याय पाना बहुत मुश्किल काम है. इसलिए कि इस सरकार के राज में बहुत भेदभाव बरता जा रहा है. वहीं इन्नौस के प्रदेश अध्यक्ष व भोरे विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी जितेंद्र पासवान ने कहा कि इस इलाके की जो सामंती ताकते हैं, वह ताकतें वैसे लोगो की एक सोची-समझी साजिश के तहत लगातार हत्याएं करा रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि इस घटना पर से पर्दा हटाने, उनके हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने व सजा दिलाने की मांग को 25 फरवरी को जिला मुख्यालय में प्रतिवाद किया जायेगा.

पुलिस ने जल्द खुलासे का दिया आश्वासन

कुचायकोट के श्यामपुर में हुए धर्मेंद्र हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में लोग कुचायकोट पहुंचे. लोगों ने कुचायकोट थानाध्यक्ष से मुलाकात की और मामले का जल्द खुलासा करने की मांग की. पुलिस ने जल्द खुलासे का आश्वासन दिया. मौके पर माले नेता व भोरे विधानसभा प्रत्याशी जितेंद्र पासवान, भोरे के पूर्व प्रमुख दिनेश बैठा, सरपंच पति सुनील कुमार बैठा, मुखिया प्रतिनिधि मनीष कुमार मिश्रा, युवा राजद जिलाध्यक्ष अंगद यादव, पूर्व मुखिया अनिल राम सहित कई लोग थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें