विजयीपुर. प्रखंड के पटखौली गांव में मंगलवार को सरकारी खलिहान की भूमि पर अतिक्रमण को लेकर गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के दो लाेगों ने सार्वजनिक खलिहान की भूमि पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की. जब कुछ ग्रामीणों ने इसका विरोध किया, तो अतिक्रमणकारी गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर आमादा हो गये. इस घटना से आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीण अंचल कार्यालय पहुंचे और अतिक्रमण के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसके बाद सीओ वेदप्रकाश नारायण को आवेदन देकर तत्काल भूमि की जांच कराने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि खलिहान की यह जमीन 11 कट्ठा में फैली है, जो खतियान में आम गैर मजरुआ के रूप में दर्ज है. इस भूमि पर गांव के सार्वजनिक कार्यक्रम, शादी-विवाह आदि के आयोजन होते रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जबरन कब्जा करने की यह कोशिश पूरे गांव के सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचाने वाली है. आवेदन मिलने के बाद सीओ वेदप्रकाश नारायण खुद मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि मामले में विपक्षी पक्ष को कागजात के साथ बुधवार को कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो जायेगी. इस दौरान श्याम सुंदर गोंड, टेंगर कोहार, चंदा देवी, गुलाबी देवी, मति रानी देवी, छेदी गोंड, जयप्रकाश सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, अक्षयवर सिंह, रमाशंकर गोंड सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है