गोपालगंज. महम्मदपुर स्थित बाबा मैरेज हॉल में महम्मदपुर एवं सिधवलिया मंडल की संयुक्त कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने संगठन के विभिन्न स्तरों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने, कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण, आगामी कार्यक्रमों की रणनीति और जनसंपर्क अभियान पर विस्तार से चर्चा की. पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने एकजुटता, अनुशासन और समर्पण को संगठन की मूल ताकत बताया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए मिथिलेश तिवारी ने कहा कि जब हम संगठित होते हैं तभी बदलाव की नींव मजबूत होती है. प्रत्येक कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ होता है. श्री तिवारी ने कहा कि आगामी 17 सितंबर को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन्मदिन है. जिसे पार्टी सेवा पखवारे के रूप में मना रही है. इसमें हम सभी को प्रत्येक घर जाना चाहिए और देश के प्रधानमंत्री द्वारा चलायी जा रहीं योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना चाहिए तथा काम के बदले वोट देने की अपील करनी चाहिए. मौके पर सीतापुर (यूपी) जिला पंचायत अध्यक्ष श्रद्धा सागर, राजू सिंह, विनय यादव, शुभनारायण सिंह, वीरेंद्र सहनी, अजय तिवारी, वरुण सिंह, रामबाबू चौहान और शिवबालक कुशवाहा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

