गोपालगंज. शहर की सड़कों पर ठेला-खोमचा लगाकर अपना जीविकोपार्जन कर रहे हजारों दुकानदारों को अतिक्रमण मुक्त करने के नाम पर जिला प्रशासन द्वारा हटा दिया गया. उनके सामने रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है. प्रशासन की ओर से दुकान नहीं लगाने दी जा रही है. इससे हजारों परिवार भुखमरी के कगार पर हैं. दुकानदारों को स्थायी रूप से इंतजाम होने तक दुकान पुनः लगाने देने की मांग को लेकर जिला प्रशासन से संवैधानिक तरीके से मांग रखने एवं आंदोलन करने की रणनीति तैयार हुई. बैठक में इंटक के नेता ताहिर हुसैन, भाकपा माले के अजात शत्रु, बसपा नेता अधिवक्ता सचिन सिंह समेत दर्जनों नेताओं ने दुकानदारों के पक्ष में सड़क पर उतरने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि गरीब के साथ यह उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जा सकेगा. सड़क के किनारे दुकान लगाकर अपने परिवार व बच्चों का पालन करने वाले गरीब अब कहां जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

