गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के जंगलिया मुहल्ले में सोमवार की सुबह कोचिंग सेंटर के बाहर आपसी विवाद को लेकर दो युवकों के बीच मारपीट और चाकूबाजी की घटना सामने आयी. इस वारदात में दोनों पक्षों के एक-एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में नगर थाना क्षेत्र के अरार मोड़ के निवासी गया राय के पुत्र शिवम सिंह और दूसरा युवक थावे थाना क्षेत्र के लक्षवार गांव के निवासी आयासनुल हक के पुत्र फरीदुल हक बताये गये हैं. जानकारी के अनुसार, दोनों युवक किसी पुरानी बात को लेकर कोचिंग के बाहर ही आपस में उलझ गये. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया. घटनास्थल पर मौजूद छात्रों और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. किसी तरह लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया और उनकी गंभीर हालत देखते हुए तुरंत सदर अस्पताल भेजा. इमरजेंसी वार्ड में मौजूद डॉक्टर के अनुसार, दोनों युवकों को कई जगह गहरे जख्म आये हैं और उन्हें आपातकालीन वार्ड में भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आपसी विवाद का प्रतीत होता है. दोनों पक्षों से लिखित आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी. जंगलिया मुहल्ले में हुई इस चाकूबाजी की घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. आसपास के अभिभावक कोचिंग संस्थानों के बाहर बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं और पुलिस से कड़ी निगरानी की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

