फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 19.08 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई झरही नदी पुल के समीप गश्ती के दौरान की गयी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस मार्ग से अवैध अंग्रेजी शराब की खेप ले जायी जा रही है. सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दो संदिग्धों को पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उनके पास से 19.08 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी, जिसे जब्त कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के दाऊद विष्णुपुर निवासी अजय कुमार वर्मा और लालदेगी गांव निवासी शंभू नाथ सिंह के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि दोनों शराब तस्करी में संलिप्त थे. पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ बिहार उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

