14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मीरगंज में बकरी खेत में जाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, छह लोग हुए घायल

गोपालगंज. मीरगंज थाना क्षेत्र के बड़का आमता गांव में सोमवार की सुबह बकरी के खेत में चले जाने की बात को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया.

गोपालगंज. मीरगंज थाना क्षेत्र के बड़का आमता गांव में सोमवार की सुबह बकरी के खेत में चले जाने की बात को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया. यह देखते ही देखते मारपीट में बदल गया. इस मारपीट में एक ही परिवार के छह लोग घायल हो गये. घायलों में एक ही परिवार की राम रतिया देवी, सहोदर देवी, नीतू देवी, काजल कुमारी, प्रियांशी कुमारी और निभांशु कुमार शामिल हैं. सभी बड़का आमता के निवासी हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुबह किसी की बकरी पड़ोसी के खेत में चली गयी थी, जिसके बाद कहासुनी शुरू हुई. विवाद बढ़ने पर पड़ोस के देव कुमार साह, उपेंद्र साह, सिकंदर कुमार साह, रमिता कुमारी, पुनीता कुमारी और मैनिका देवी सहित कई लोगों ने मिलकर दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. रॉड, डंडे और लाठी से किये गये हमले में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े और किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत कराया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने घायलों को मीरगंज अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है. मारपीट की खबर फैलते ही गांव में तनाव बढ़ गया है. पुलिस ने बताया पीड़ित का आवेदन मिलने की प्रतीक्षा की जा रही है. आवेदन मिलते ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel