कुचायकोट. स्थानीय पुलिस ने एक चोरी की कार को बरामद करते हुए हरियाणा के दो कार चोरों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने हरियाणा के रोहतक जिले के महम थाने के मैनी भैरव गांव के रवींद्र तथा सोनीपत जिले के सिटी थाने के बेस्ट रामनगर गांव के आकाश को गिरफ्तार किया. पुलिस चोरी के बडे़ नेटवर्क को खंगालने में जुटी है. पुलिस को आशंका है कि चोरों का इंटरनेशनल नेटवर्क हो सकता है. कुचायकोट थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस जलालपुर–पहाड़पुर पथ पर गश्त कर रही थी. इसी क्रम में एक कार को आते देख पुलिस को शंका हुई. पुलिस ने कार को रोककर जब तलाशी शुरू की, तो कार खाली थी. पुलिस ने जब कागजात की मांग की, तो कार चालक कोई कागज उपलब्ध नहीं करा सका. जब कार में सवार दोनों लोगों से पुलिस ने पूछताछ शुरू की, तो चोरी की कार होने का खुलासा हुआ. पुलिस ने तुरंत दोनों लोगों को गिरफ्तार करते हुए कार को जब्त कर लिया. पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

