23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार से घर लौट रहे दो सगे भाइयों को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत

सीमावर्ती सीवान जिले के नवीगंज से बाजार कर घर लौट रहे दो सगे भाइयों को ट्रक ने रौंद दिया, जिससे एक किशोर की मौत हो गयी. जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृत किशोर बैकुंठपुर थाने के मंगरू छपरा गांव के उमेश कुमार पांडेय का 13 वर्षीय बेटा अनूप कुमार पांडेय था. जबकि, गंभीर रूप से जख्मी 10 वर्षीय अक्षय कुमार पांडेय को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बैकुंठपुर (गोपालगंज). थाना क्षेत्र के सीमावर्ती सीवान जिले के नवीगंज से बाजार कर घर लौट रहे दो सगे भाइयों को ट्रक ने रौंद दिया, जिससे एक किशोर की मौत हो गयी. जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृत किशोर बैकुंठपुर थाने के मंगरू छपरा गांव के उमेश कुमार पांडेय का 13 वर्षीय बेटा अनूप कुमार पांडेय था. जबकि, गंभीर रूप से जख्मी 10 वर्षीय अक्षय कुमार पांडेय को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि अक्षय और अनूप दोनों बाजार से रविवार की देर शाम घर लौट रहे थे. जैसे ही वे जीविका कार्यालय के पास पहुंचे कि सामने से आ रहे ट्रक ने दोनों को कुचल डाला. स्थानीय लोगों ने दोनों भाइयों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवीगंज में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने चिंताजनक स्थिति में सदर अस्पताल सीवान रेफर कर दिया. परंतु, सीवान जाने के दौरान रास्ते में ही अनूप ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद मृत किशोर के परिजनों में कोहराम मच गया. सीवान सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम के बाद किशोर का शव गांव लाया गया. शव गांव पहुंचते ही चीख-पुकार मच गयी. घटना से आहत मंगरू छपरा गांव के कई घरों में सोमवार को चूल्हा तक नहीं जल सका. पिता उमेश कुमार पांडेय ने नवीगंज थाने में ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए तहरीर दी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें