गोपालगंज. थावे थाना क्षेत्र के रामचंदरपुर गांव के समीप बुघवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. इन्हें स्थानीय लोगों की मदद से थावे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल दोनों युवक थावे थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के निवासी हरकेश राम के पुत्र अभिषेक कुमार और दूसरा लाल बाबू साह के पुत्र गोलू कुमार बताये गये हैं. जानकारी के अनुसार, दोनों युवक बाइक से कहीं जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी, जबकि वाहन चालक मौके से फरार हो गया. दोनों घायलों को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टर की देखरेख में उनका उपचार चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार दोनों की स्थिति फिलहाल स्थिर बतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

