38.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : जहर खाने से अचेत तीन लोगों को कराया गया भर्ती

जिले में विभिन्न जगहों पर किसी ने मां की डांट-फटकार, तो किसी ने मामूली बात पर जान देने की कोशिश की. ऐसे तीन लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुचायकोट थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव में घरेलू विवाद से नाराज एक युवक ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

गोपालगंज. जिले में विभिन्न जगहों पर किसी ने मां की डांट-फटकार, तो किसी ने मामूली बात पर जान देने की कोशिश की. ऐसे तीन लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुचायकोट थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव में घरेलू विवाद से नाराज एक युवक ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. युवक की पहचान विजय पांडे के रूप में की गयी. वहीं, थावे थाना क्षेत्र के गवंदरी गांव में एक युवती किसी बात को लेकर नाराज हो गयी. उसने घर में रखे कीटनाशक को खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उधर, नगर थाना क्षेत्र के तुरकहां गांव में मां की डांट-फटकार से नाराज युवक ने सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. वह आंबेडकर चौक पर अचेत होकर गिर गया. उसे ट्रैफिक पुलिस की मदद से तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. युवक की पहचान तुरकहां गांव के निवासी समीर हुसैन के रूप में की गयी. तीनों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

डायरिया की चपेट में आने से दो लोग हुए पीड़ित

बैकुंठपुर. प्रखंड क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप शुरू हो गया है. शनिवार को एक महिला सहित दो लोग पीड़ित हो गये. पीड़ितों में बैकुंठपुर गांव की कौशल्या देवी एवं ब्लॉक रोड के अशद हैं. पीड़ितों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है. इधरए बैकुंठपुर थाने के मठिया गांव में शनिवार को सर्पदंश से 26 वर्षीया महिला पीड़ित हो गयी. पीड़िता गीता देवी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel