हथुआ. प्रखंड के अटवां दुर्ग गांव में नौ दिवसीय श्री राधा कृष्ण शिव परिवार एवं चैतन्य महाप्रभु प्रतिष्ठात्मक विष्णु महायज्ञ गुरुवार को कलशयात्रा के साथ शुरू हुआ. दो हजार की संख्या में कन्याओं ने हाथी, घोड़ा व बैंडबाजे के साथ यज्ञ स्थल अटवां दुर्ग से कोड़रा हाता, अटवां कर्ण होते हुए छितवन पोखरा से जल भरा. श्रद्धालुओं के जयकारे से संपूर्ण माहौल भक्तिमय हो गया. यजमान के रूप में व्यास चौधरी, अमरजीत यादव, शिवजी चौधरी, भोला यादव, हीरालाल साह व सालिक भगत उपस्थित थे. यह नाै दिवसीय महायज्ञ 6 जून तक चलेगा. इसमें वृंदावन से आने वाले प्रदुमन जी महाराज द्वारा प्रवचन दिया जायेगा. इसके अलावा गोरखपुर के कलाकारों द्वारा प्रतिदिन राम भक्ति, शिव विवाह, कृष्ण जन्म व लीला आदि से संबंधित झांकी की प्रस्तुति दी जायेगी. यज्ञ स्थल पर विशाल मेले का भी आयोजन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है