13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

gopalganj news. दूसरे दिन प्रतियाेगिताओं में छात्रों ने दिखाया हुनर

सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियों पर झूमे दर्शक, प्रतियोगिता के विजेता छात्र- छात्राओं को आज सम्मानित करेगा शिक्षा विभाग

गोपालगंज. बिहार दिवस समारोह के दूसरे दिन आंबेडकर भवन में शिक्षा विभाग की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा निबंध, रंगोली, पेंटिंग और वाद विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसमें जिले भर के सरकारी तथा प्राइवेट स्कूल के छात्र- छात्राएं शामिल हुए. इस प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागी प्रखंड स्तर के टॉपर थे. प्रतियोगिता के दौरान छात्र- छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा बनवाया और जिले के टॉप- 3 में आने के लिए मेहनत की. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्रों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. डीइओ योगेश कुमार ने प्रतियोगिता की शुरुआत करायी. ””””उन्नत बिहार-विकसित बिहार”””” विषय पर सभी प्रतियाेगिताएं हुईं. शुरुआत में रंगोली तथा पेंटिंग का आयोजन किया गया. निर्धारित समय में प्रतिभागियों को अपनी पेंटिंग तथा रंगोली को बनाया. इसके बाद अधिकारी तथा निर्णायक मंडली ने सभी प्रतिभागियों की पेंटिंग तथा रंगोली का निरीक्षण किया. इस दौरान निर्णायकों ने मार्किंग की. मार्किंग के बाद रिजल्ट तैयार किया गया. तीनों प्रतियोगिताएं दो अलग-अलग वर्गों में आयोजित की गयी थीं. जूनियर वर्ग में कक्षा 6 से 8 तक के छात्र शामिल हुए थे. वहीं सीनियर वर्ग में कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. रंगोली प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में अपग्रेड हाइस्कूल कन्या की नैंसी कुमारी को प्रथम स्थान मिला. वहीं एसएस बालिका स्कूल की अंजलि कुमारी को द्वितीय तथा राज नारायण स्मारक कन्या विद्यालय की तनुश्री ओम को तीसरा स्थान मिला. वहीं जूनियर वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय की खुशी और टीम को प्रथम स्थान मिला. वहीं राजकीय मध्य विद्यालय झाझवा की गुड़िया कुमारी को द्वितीय तथा ज्ञानलोक पब्लिक स्कूल की ज्योति कुमारी को तृतीय स्थान मिला. रंगोली के निर्णायक मंडल में शिल्पी कुमारी तथा हेमंत यादव शामिल रहे.

पेंटिंग में अनूप उपध्याय और आयुष का जलवा

पेंटिंग प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में उच्च विद्यालय रामचंद्रपुर के अनुप उपध्याय प्रथम स्थान पर रहे. वहीं सांखे रामदास के राजकुमार बैठा को द्वितीय तथा सिरसा की प्रिया कुमारी को तृतीय स्थान मिला. जूनियर वर्ग में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गोपालगंज की आंचल कुमारी, डीएवी पब्लिक स्कूल थावे के आयुष कुमार तिवारी तथा ओशनिक माइंड स्कूल की श्रेया कुमारी को क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान मिला. निर्णायक मंडल के रूप में हाइस्कूल रामचंद्रपुर के राजेश प्रसाद तथा नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कपरपुरा के शिक्षक शामिल रहे.

निबंध में सिद्धि और आकृति रहीं अव्वल

निबंध प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में राजकीय मध्य विद्यालय अहियापुर की सिद्धि तिवारी विजेता बनी. वहीं ओशनिक माइंड स्कूल की अक्षिता दूसरे स्थान पर रही, तो राज की कन्या मध्य विद्यालय कुचायकोट के छात्र अनिकेत कुमार को तीसरा स्थान मिला. सीनियर वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय लाइन बाजार की आकृति पांडेय को प्रथम स्थान मिला. प्लस टू कॉपरेटिव उच्च विद्यालय की छात्रा निभा कुमारी दूसरे स्थान पर रही. वहीं अपग्रेड हाइस्कूल मूड़ा मकसूदपुर की पल्लवी कुमारी तीसरे स्थान पर रही. निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में मिथिलेश तिवारी तथा प्रियंका कुमारी रहे.

वाद-विवाद प्रतियाेगिता पर टिकी रहीं सबकी निगाहें

दूसरे दिन सबसे अंतिम में वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें ””””उन्नत बिहार- विकसित बिहार”””” पर छात्र-छात्राओं ने वाद-विवाद किया. हालांकि खबर लिखे जाने तक इस विधा का रिजल्ट जारी नहीं किया गया था. दर्शक दीर्घा में शिक्षा विभाग के आधिकार, शिक्षक तथा बच्चों के अभिभावकों की निगाहें छात्रों के वाद- विवाद पर टिकी रहीं. इस दौरान डीएवी पब्लिक स्कूल थावे के छात्र तथा कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्रा के बीच जब वाद-विवाद शुरू हुआ, तो वे दोनों शिक्षा के निजीकरण पर भी तर्क करने लगे. इस दौरान खूब तालियां बजीं. इस प्रतियाेगिता में झझवा के तरुण कुमार गुप्ता, डीएवी थावे के दिव्यम, राजकीय मध्य विद्यालय बालाहाता की अंशु कुमारी, मांझा की शबीना खातून, कल्याणपुर के आलोक गुप्ता, ज्ञान लोक स्कूल की श्रेया तिवारी, कन्या विद्यालय कटेया की सुहानी कुमारी, मांझा की वंदना कुमारी, हथुआ की दिव्या, कुचायकोट के अंकित कुमार, मांझा के नफीस कमर, एसएस बालिका स्कूल की आंचल कुमारी, वीएम इंटर कॉलेज के प्रशांत सिंह, केंद्रीय विद्यालय के शुभम सौरव, कस्तूरबा गांधी विद्यालय के रिंकी कुमारी, बद्रीनारायण उच्च विद्यालय की खुशी कुमारी, डीएवी उच्च विद्यालय की खुशी कुमारी ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel