12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए जिला प्रशासन ने बनायी रणनीति, डीएम ने सभी बीडीओ व सीओ को भी दिये नियमों के अनुसार कार्रवाई का आदेश

गोपालगंज. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आवारा कुत्तों को लेकर प्रशासन एक्शन में आ गया है.

गोपालगंज. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आवारा कुत्तों को लेकर प्रशासन एक्शन में आ गया है. डीएम पवन कुमार सिन्हा के कार्यालय प्रकोष्ठ में पशुपालन विभाग के साथ आवारा कुत्तों को पकड़ने एवं उनके नियंत्रण के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता डीएम ने की. इस अवसर पर अपर समाहर्ता राजेश्वरी पांडेय, वरीय उप समाहर्ता संदीप कुमार एवं वरीय उप समाहर्ता अजय कुमार उपस्थित रहे. साथ ही, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी बीडीओ एवं सीओ भी बैठक से जुड़े. बैठक के दौरान जिले में आवारा कुत्तों की समस्या, उससे आमजन को हो रहीं कठिनाइयों तथा नियंत्रण के लिए की जाने वाली कार्यवाही पर विस्तार से चर्चा की गयी. डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए कार्रवाई की जाये. उन्होंने कहा कि आवारा कुत्तों को पकड़ने की प्रक्रिया मानवीय, वैज्ञानिक एवं नियमसम्मत तरीके से की जाये, ताकि किसी प्रकार की अनावश्यक परेशानी या विवाद की स्थिति उत्पन्न नहीं हो. शहरी क्षेत्रों के प्रत्येक वार्ड में कुत्तों के खाने के लिए स्थल को चिह्नित कर वहां इंतजाम कराने का आदेश दिया गया. इसके साथ ही सभी प्रखंड एवं अंचल स्तर के अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने, नियमित निगरानी रखने तथा आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. बैठक का उद्देश्य आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करना और समस्या का स्थायी समाधान निकालना बताया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel