हथुआ. गोपाल मंदिर परिसर में शुक्रवार की संध्या में श्री कृष्ण छठियार महोत्सव मनाया जायेगा. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की जायेगी. वहीं छठियार महोत्सव में छप्पन भोग के लिए पकवान तैयार किया जायेगा, जो ठाकुर जी को भोग लगाया जायेगा. कार्यक्रम को लेकर हथुआ बाजार और मंदिर परिसर में लाइट आदि लगायी गयी है. महोत्सव को लेकर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. यह बताते चलें कि छठियार महोत्सव में हथुआ सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में गोपाल मंदिर परिसर में भीड़ उमड़ती है. देर रात तक हथुआ में चहल-पहल रहती है, भीड़ में शरारती तत्वों से निबटने के लिए पुलिस सादे लिबास में गश्त करती है, जिससे विधि व्यवस्था नियंत्रित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

