30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हथुआ की तीन पंचायतों में खेल मैदानों का किया गया उद्घाटन

हथुआ. प्रखंड की तीन पंचायतों में बन कर तैयार खेल मैदानों का उद्घाटन किया गया. सिंगहा, कुसौंधी, कांधगोपी पंचायतों के खेल मैदान का उद्घाटन किया गया.

हथुआ. प्रखंड की तीन पंचायतों में बन कर तैयार खेल मैदानों का उद्घाटन किया गया. सिंगहा, कुसौंधी, कांधगोपी पंचायतों के खेल मैदान का उद्घाटन किया गया. इसमें सिंगहा पंचायत के खेल मैदान का उद्घाटन हथुआ बीडीओ सुमित कुमार ने किया. वहीं उद्घाटन के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने खेल प्रतियोगिता में शामिल हुए. खेल प्रतियोगिता में कबड्डी, दौड़, लॉग जंप, हाइ जंप, वॉलीबॉल, फुटबॉल आदि खेल का आयोजन किया गया. इसमें प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. वहीं हथुआ बीडीओ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि खेल मैदान बन जाने से अब युवाओं को विभिन्न प्रतियोगिताओं के पूर्वाभ्यास के लिए काफी सहूलियत मिलेगी. सेना आदि की भर्ती में अभ्यास करने के लिए अब युवा इसी खेल मैदान का उपयोग करेंगे. वहीं विभिन्न खेलों में अपना सहभागिता के लिए भी राज्यस्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र के युवा अपनी कौशल दिखा कर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे. मौके पर सिंगहा मुखिया प्रतिनिधि अजय मिश्रा सहित ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel