20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election : विधानसभा चुनाव को लेकर बूथों की साफ-सफाई और रंग-रोगन में तेजी

जैसे-जैसे विधान सभा चुनाव की तिथियां करीब आते जा रही हैं, प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में तेजी तो आ ही रही है. प्रशासन भी चुनाव संबंधी कार्यों को युद्ध स्तर पर तेजी से निबटाने में लगा है.

बरौली. जैसे-जैसे विधान सभा चुनाव की तिथियां करीब आते जा रही हैं, प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में तेजी तो आ ही रही है. प्रशासन भी चुनाव संबंधी कार्यों को युद्ध स्तर पर तेजी से निबटाने में लगा है. अभी प्रखंड के सभी बूथों पर साफ-सफाई और रंग-रोगन का काम तेजी से चल रहा है, साथ ही बूथ पर संबंधित सूचनाओं को सूचना पट पर भी लिखने का काम तेजी पर है. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि बरौली प्रखंड में कुल 175 बूथ हैं और पूरे विधानसभा क्षेत्र में 365 बूथ हैं और चुनाव को लेकर सभी बूथों को नये सिरे से सजाने-संवारने का काम तेजी से हो रहा है. बूथ के आसपास की सफाई, शौचालय आदि की सफाई, स्वच्छ जल की व्यवस्था आदि के कार्यों को निबटाया जा रहा है ताकि चुनावकर्मियों तथा मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. बीडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि इस बार के चुनाव में कुल 24 वैसे वृद्ध व दिव्यांग मतदाताओं का चयन किया गया है जो बूथ पर आने में असमर्थ हैं तथा जिनकी उम्र 85 वर्ष से ऊपर है. वैसे मतदाताओं से उनके घर पर जाकर मतदान कराया जायेगा, ताकि वे भी अपनी पसंद का प्रत्याशी चुनकर अपनी सरकार बनाने में सहयोग दे सकें. प्रशासन का उद्देश्य शत-प्रतिशत स्वच्छ मतदान कराना है.

डीएवी पब्लिक स्कूल में होगा तृतीय प्रशिक्षण व पार्टी मिलान

गोपालगंज. गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल के कर्मियों के तृतीय प्रशिक्षण एवं पार्टी मिलान का स्थल बदल दिया गया है. पहले जारी पत्र में गलती से इसे डायट थावे अंकित किया गया था, जबकि अब प्रशिक्षण डीएवी पब्लिक स्कूल, थावे में आयोजित होगा. यह प्रशिक्षण आगामी चार नवंबर को होगा जिसमें सभी मतदान दलों का पार्टी मिलान किया जायेगा. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि यह बदलाव केवल लिपिकीय त्रुटि सुधार के कारण किया गया है. प्रशिक्षण के अगले दिन पांच नवंबर को डायट थावे से सभी मतदान दलों को इवीएम और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी. निर्वाची पदाधिकारी ने मतदान दलों से अनुरोध किया है कि वे प्रशिक्षण स्थल पर समय पर पहुंचकर पूरी प्रक्रिया में भाग लें और सभी निर्देशों का पालन करें. इस बदलाव से चुनावी तैयारियों में कोई बाधा नहीं आयेगी और मतदान दलों को सभी जानकारी समय पर मिल जायेगी. इस तरह मतदान दलों को चुनाव संचालन में दक्ष बनाने का उद्देश्य पूरा होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel