भोरे. थाना क्षेत्र के जगतौली ओपी की पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 121 लीटर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही एक स्कॉर्पियो को भी जब्त कर लिया है. बताया जाता है कि जगतौली ओपी पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी कि शराब लदी एक स्कॉर्पियो थाना क्षेत्र के भोपतपुरा के रास्ते जानेवाली है. पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए भोपतपुरा पहुंची, जहां पुलिस को देखते हो स्कॉर्पियो चालक गाड़ी छोड़कर भागने लगा. पुलिस बल ने पीछा कर चालक को पकड़ लिया. गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी में रखी 121 लीटर शराब बरामद की गयी. पकड़े गये युवक की पहचान बंझुरिया गांव निवासी जितेंद्र ठाकुर के रूप में की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

