कुचायकोट. थाना क्षेत्र के बघउच गांव में मंगलवार की शाम से एक मासूम बच्ची के लापता होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. बघउच गांव निवासी श्रीराम गुप्ता की छह वर्षीय बेटी झलक कुमारी मंगलवार (9 तारीख) को शाम करीब चार बजे घर के दरवाजे पर खेल रही थी. इसी दौरान वह अचानक लापता हो गयी. परिजनों ने अपने स्तर से देर रात तक हर जगह खोजबीन की, लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद इसकी सूचना कुचायकोट थाने को दी गयी. 24 घंटे बीत जाने तक बच्ची के गायब होने का कोई पता नहीं चल सका है. बच्ची के दादा रामनाथ साह और अन्य परिजन रो-रोकर बेहाल हैं. घर में मातम जैसा माहौल है. परिजन लगातार आसपास के गांवों, सड़कों और संभावित स्थानों पर तलाश कर रहे हैं, लेकिन सफलता नहीं मिली है. परिजनों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द बच्ची को खोज निकालने की गुहार लगायी है. स्थानीय लोग भी बच्ची की खोज में सहयोग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

