21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

24 घंटे में कई थाना क्षेत्रों से कई अभियुक्त गिरफ्तार

गोपालगंज. पुलिस ने अपराध नियंत्रण को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए बीते 24 घंटे के भीतर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्रवाई कर कई मामलों में दर्जनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है.

गोपालगंज. पुलिस ने अपराध नियंत्रण को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए बीते 24 घंटे के भीतर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्रवाई कर कई मामलों में दर्जनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित के निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत की गयी. फुलवरिया थाना क्षेत्र से शराब तस्करी और मारपीट से जुड़े मामलों में दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई. भोरे और उचकागांव थाना क्षेत्रों से भी शराब से संबंधित मामलों में अभियुक्तों को पकड़ा गया. जादोपुर, विजयीपुर और गोपालपुर थाना क्षेत्रों में आपसी विवाद, मारपीट और अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त कई आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. नगर थाना क्षेत्र में एक ही गांव के पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, जो लंबे समय से पुलिस की नजर में थे. मीरगंज और हथुआ थाना क्षेत्रों में चोरी, अवैध हथियार और अन्य संगीन मामलों में संलिप्त अभियुक्तों पर कार्रवाई की गयी. कटेया, कुचायकोट और विशंभरपुर थाना क्षेत्रों से भी पुलिस ने अलग-अलग मामलों में आरोपितों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा बैकुंठपुर और श्रीपुर थाना क्षेत्रों में शराब सेवन के आरोप में कई लोगों को हिरासत में लिया गया. श्रीपुर थाना क्षेत्र में पशु क्रूरता से जुड़े मामले में चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel