19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विशेष कैंप लगाकर बुखार पीड़ितों की करें डेंगू जांच : सिविल सर्जन

गोपालगंज. जिले में डेंगू की रोकथाम और बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है.

गोपालगंज. जिले में डेंगू की रोकथाम और बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है. मांझा प्रखंड में डेंगू के मरीजों की पुष्टि होने के बाद गुरुवार को सिविल सर्जन डॉ बीरेंद्र प्रसाद ने जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सुषमा शरण और चिकित्सकों की टीम के साथ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन ने निर्देश दिया कि बुखार से पीड़ित सभी व्यक्तियों की स्क्रीनिंग के लिए विशेष कैंप लगाया जाये. मौके पर स्वास्थ्यकर्मियों ने करीब 200 लोगों की जांच की. सिविल सर्जन ने लोगों से अपील की कि घरों और आसपास पानी का जमाव नहीं होने दें, क्योंकि डेंगू का मच्छर साफ और स्थिर पानी में पनपता है. उन्होंने बताया कि पूरे इलाके में फॉगिंग की जा रही है और स्वास्थ्यकर्मी लगातार जन-जागरूकता अभियान चला रहे हैं. डॉ सुषमा शरण ने कहा कि डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव के लिए लोगों का सतर्क रहना सबसे जरूरी है. उन्होंने बताया कि एडिस मच्छर दिन में काटता है और साफ पानी में तेजी से पनपता है. वहीं, वीसीडीओ प्रशांत कुमार ने स्पष्ट किया कि हर बुखार डेंगू नहीं होता. उन्होंने सलाह दी कि डेंगू पीड़ित केवल पैरासिटामोल का सेवन करें, एस्प्रिन और ब्रुफेन से परहेज करें. समय पर इलाज मिलने से मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो सकता है. स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि डेंगू जैसे लक्षण दिखते ही मरीज अविलंब सदर अस्पताल या नजदीकी चिकित्सक से संपर्क करें. सदर अस्पताल में नि:शुल्क जांच व इलाज का इंतजाम है. डेंगू का लक्षण मिलने पर घबराये नहीं, जांच कराएं. वहीं दूसरी ओर शहर के राजेंद्र नगर के युवक इंद्रजीत कुमार को डेंगू ने डंक मार दिया. उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि पिछले 24 घंटे में 28 मरीजों में डेंगू के लक्षण मिले हैं. डॉक्टरों ने अपनी निगरानी में उनको घर पर ही रखा है. डेंगू के फैलते प्रकोप से लोगों में खौफ का माहौल पैदा कर दिया है. उधर, शहर में डेंगू के फैलते प्रकोप को देखते हुए नगर परिषद की ओर से भी तैयारियां की जा रही हैं. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि शहर में जहां- जहां जरूरत है, वहां फॉगिंग करायी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग से एंटी लार्वा का डिमांड किया गया है. साेमवार तक एंटी लार्वा मिलने के आसार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel