उचकागांव. नशीले पदार्थ की खरीद और बिक्री पर रोक लगाने को लेकर मीरगंज पुलिस एक्शन मोड में है. शाम ढलते ही पुलिस की टीम मीरगंज शहर के साथ-साथ इलाके के छोटे बाजारों में दुकानों पर छापेमारी तेज कर दी गयी है. मीरगंज के आसपास सूखे नशीले पदार्थ की खरीद-बिक्री और नशा करने की शिकायतें मिली थीं. वहीं, पूर्व में स्मैक के साथ पेडलर भी वाहन जांच के दौरान पुलिस की गिरफ्त में आये थे. इसको गंभीरता से लेते हुए मीरगंज पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया है. मीरगंज थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम मीरगंज शहर के मेन रोड, स्टेशन रोड, मिल रोड, साहुजैन रेलवे ढाला सहित कई जगहों पर स्मैक और गांजा की बिक्री और सेवन करने वाले संदिग्ध ठिकानों और नशेड़ियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस टीम ने पान, गुटखा, खैनी तथा अन्य सामान बेचने वाले गुमटियों और दुकानों पर छापेमारी की. मीरगंज शहर में दुकानों पर अचानक चली छापेमारी अभियान से दुकानदारों में हड़कंप मच गया. शहर के दुकानदारों के साथ-साथ लोगों में भी बेचैनी बढ़ गयी कि आखिर मामला क्या है. फिर बाद में लोगों के समझ में आया कि पुलिस टीम नशेड़ियों और नशीला पदार्थ बेचने वाले संदिग्ध ठिकानों पर कार्रवाई में जुटी है. मीरगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि शहर के मुख्य चौक-चौराहा पर लगने वाले छोटी और बड़ी दुकानों पर कड़ाई कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. यदि किसी दुकानदार के पास कोई भी नशीला पदार्थ पाया गया, तो सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है