Gopalganj News: गोपालगंज में केंद्रीय विद्यालय, राजेंद्र बस स्टैंड, आकाशवाणी केंद्र और यातायात, साइबर थाना के दिन बहुरेंगे. नया औधोगिक केंद्र भी बनेगा. जिला प्रशासन ने इसके लिए जमीन चयन का काम शुरू कर दिया है. डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने आठ बड़े प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया है. इन योजनाओं को पूरा कराने के लिए सभी अंचल पदाधिकारियों से जमीन उपलब्धता की रिपोर्ट मांगी गयी है. जिला मुख्यालय में साइबर थाना, यातायात थाना, आकाशवाणी केंद्र, जिला पर्यवेक्षण गृह निर्माण के लिए जमीन का चयन किया जा रहा है. साथ ही विजयीपुर के इलाके में नया औद्योगिक केंद्र बनाया जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से इसके पहले चरण में 30 योजनाओं के लिए भू-हस्तानांतरिक किया है. लंबे समय से राजेंद्र बस स्टैंड को नये जगह शिफ्ट करने और केंद्रीय विद्यालय को अपना भवन मिले, इसके लिए सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन भी प्रयासरत हैं.
लंबे समय से उठ रही थी मांग
केंद्रीय विद्यालय और राजेंद्र नगर बस स्टैंड के अलावा अन्य परियोजनाओं के लिए लंबे समय से मांग उठ रही थी. केंद्रीय विद्यालय का खुद का जमीन नहीं है. पहले थावे डायट के पुराने भवन में यह विद्यालय में चल रहा था, उसके बाद भीएम इंटर कॉलेज के पुराने भवन में केंद्रीय विद्यालय चल रहा है. वहीं, राजेंद्र बस स्टैंड का दूसरे जगह शिफ्ट कर यहां पार्क बनाने के लिए सांसद ने पहल शुरू किया है.
प्रक्रियाधीन योजनाओं की सूची
-केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन का चयन
-राजेंद्र बस स्टैंड के लिए जमीन का चयन
-विजयीपुर में नये औधोगिक क्षेत्र बनाये जाने
-सदर अंचल में पर्यवेक्षण गृह निर्माण के लिए
-आकाशवाणी केंद्र का निर्माण के लिए जमीन
-जिला मुख्यालय में यातायात थाना के लिए
-जिला मुख्यालय में साइबर थाना का जमीन
-जिला मुख्यालय में हैलीपैड बनाने को भूमि
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह
क्या बोले डीएम
गोपालगंज डीएम प्रशांत कुमार ने कहा कि सरकार की करीब 30 योजनाओं के लिए भू-हस्तानांतरण किया गया है. जिला प्रशासन ने सात-आठ बड़ी परियोजनाओं के लिए भी जमीन चिन्हित किया है, अंचलधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गयी है. शीघ्र ही बड़ी परियोजनाओं के लिए भी भू-हस्तानांतरण कर काम शुरू किया जायेगा.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : History of Munda Tribes 7 : पड़हा राजा कैसे करते थे न्याय, कौन -कौन थे पदधारी और कब मिलती थी जिंदा गाड़ने की सजा