गोपालगंज. विश्वंभरपुर थाने के खेम मटिहनियां गांव के समीप सोमवार की सुबह एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्कूटी सवार बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें इलाज के दौरान स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गयी. मृतक विश्वंभरपुर थाने के भगत टोला गांव के निवासी सुरबली साह के पुत्र राजेंद्र साह थे. परिजनों के अनुसार, राजेंद्र साह सोमवार की सुबह स्कूटी से किसी कार्य के सिलसिले में खेम मटिहनियां की ओर जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रैक्टर ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि राजेंद्र साह सड़क पर गिर पड़े और ट्रैक्टर उनकी स्कूटी समेत उन पर चढ़ गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें इलाज के तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गयी. वहीं इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. विश्वंभरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं, घटना के बाद भागने की कोशिश कर रहे ट्रैक्टर व उसके चालक दोनों को पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया और वाहन सहित थाने ले आयी. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है तथा चालक को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों का बोलबाला है, जिससे आये दिन हादसे होते रहते हैं. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस घटना की पूरी जांच की जायेगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

