भोरे. जन सुराज पार्टी में भोरे विधानसभा क्षेत्र के सीट को लेकर बगावत शुरू हो गयी है. जन सुराज के टिकट के लिए प्रबल दावेदार प्रीति किन्नर को लेकर आये विवाद के बाद जिलाध्यक्ष राधा रमण मिश्रा द्वारा पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय कुमार अमन को निष्कासित कर दिया गया. जनसुराज से खुद उम्मीदवार बनने की उम्मीद में काम कर रहे अमन को पार्टी से बाहर किये जाने के बाद भोरे में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया है कि जिलाध्यक्ष को उन्हें बाहर करने का अधिकार ही नहीं था, क्योंकि वह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हैं. यह कार्रवाई बिना स्पष्टीकरण के की गयी. विजय अमन ने दावा किया कि उन्होंने दो महीने पहले ही पार्टी फोरम पर संभावित उम्मीदवार प्रीति किन्नर की जाति संबंधी शिकायत दर्ज करायी थी. उनके मुताबिक प्रीति किन्नर पासवान नहीं, श्रीवास्तव समाज से हैं और फर्जी दस्तावेजों के सहारे खुद को दलित बता रही हैं. अमन ने पत्रकारों के सामने प्रीति किन्नर के दस्तावेज भी सार्वजनिक किये. अमन ने कहा कि इन हालात से स्पष्ट है कि जन सुराज दलितों के हितों की रक्षा नहीं कर सकती. वहीं प्रीति किन्नर ने कहा है कि उनको टिकट ना मिले, इसके लिए षड्यंत्र किया जा रहा है. उनका जो भी दस्तावेज है, वह सरकारी है. अमन बड़ी पार्टियों के मेल में आकर जनसुराज को बदनाम करने की नीयत से इस तरह की हरकत कर रहे हैं. वे अपने आरोपों को साबित करें या माफी मांगें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

