25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News:चाकू से हमले में घायल छात्र की मौत पर फूटा जनाक्रोश, आठ घंटे तक थाने का घेराव

Gopalganj News:गोपालगंज में चाकू से हमले में ऑर्मी की तैयारी करनेवाले छात्र की मौत से नाराज लोगों ने शनिवार को जमकर बवाल किया. जादोपुर थाने का घेराव कर आठ घंटे तक शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पुलिस के साथ नोकझोंक भी हुई.

गोपालगंज. गोपालगंज में चाकू से हमले में ऑर्मी की तैयारी करनेवाले छात्र की मौत से नाराज लोगों ने शनिवार को जमकर बवाल किया. जादोपुर थाने का घेराव कर आठ घंटे तक शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पुलिस के साथ नोकझोंक भी हुई. स्थिति बिगड़ते देख पांच थानों की पुलिस और चार डीएसपी को मौके पर बुलाना पड़ा. पुलिस ने तीन दिनों में अपराधियों की गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया, इसके बाद परिजन मान गये और आंदोलन को समाप्त किया. वहीं, हत्या के विरोध में जादोपुर बाजार की दुकानें दोपहर तक बंद रहीं. बताया जाता है कि 24 अक्तूबर की देर शाम जादोपुर थाने के पुरैना गांव में तीन दोस्तों पर बाइक सवार छह हमलावरों ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. घायल बिट्टू कुमार, आकाश कुमार और छोटू सहनी को सदर अस्पताल में लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने बिट्टू और छोटू को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. गोरखपुर में इलाज के दौरान शुक्रवार की देर रात में नवादा गम्हरिया गांव के राजकिशोर साह के पुत्र बिट्टू कुमार की मौत हो गयी. शनिवार की सुबह में परिजन शव लेकर जादोपुर थाने के पास पहुंचे और सड़क को जाम कर दिया. परिजनों का आरोप था कि हत्या के तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं की. पुलिस के वरीय अधिकारी ने भी इस पर संज्ञान नहीं लिया. इससे आक्रोशित होकर लोगों ने सुबह छह बजे जादोपुर थाने का घेराव कर दिया. दोपहर 12:25 बजे तक थाने पर हंगामा और बवाल होता रहा. उग्र लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. परिजन मौके पर एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे. बाद में मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार मिश्र और ट्रैफिक डीएसपी शैलेश कुमार मिश्रा पहुंचे. उन्होंने परिजनों को तीन दिनों में अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ. तीन दिनों का अल्टीमेटम हालात को बिगड़ते देख मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार मिश्र, ट्रैफिक डीएसपी शैलेश कुमार मिश्र, साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी अवंतिका दिलीप कुमार, डीएसपी पूजा प्रसाद, नगर इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौहान समेत पांच थानों की पुलिस बल पहुंच गयी. पर्याप्त संख्या में जवानों को भी बुला लिया गया. इधर, परिजन एसपी अवधेश दीक्षित को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया और तीन दिनों में आरोपितों की गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया, तब जाकर परिजन शांत हुए . जादोपुर बाजार की दुकानें रही बंद सुबह से दोपहर तक जादोपुर बाजार की दुकानें बंद रहीं. कुछ दुकानों ने सड़क पर उतरे लोगों ने बंद कराया, तो कुछ दुकानें घटना के विरोध में खुद से बंद कर दी गयी. दुकानदारों ने इलाके में पुलिस की सख्ती बढ़ाने और अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है. जादोपुर थाने से लेकर बेतिया जानेवाली बायपास सड़क के पास लोगों ने आगजनी कर जाम कर दिया था. पुलिस को भी अपना वाहन कररिया जीन बाबा के पास खड़ा करके घटनास्थल पर आना पड़ा. सड़क जाम रहने की वजह से आठ घंटे तक वाहनों का परिचालन बाधित रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें