उचकागांव. राज्य सरकार के अतिक्रमण हटाओ मुहिम को लेकर अब ग्रामीण इलाके के बाजारों में भी सरगर्मी बढ़ गयी है. एक तरफ हथुआ एसडीएम अभिषेक कुमार के नेतृत्व में सोमवार को मीरगंज के हथुआ मोड़, राजेंद्र चौक सहित अन्य जगहों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गयी थी. वहीं मंगलवार के दिन हथुआ अंचलाधिकारी राज नारायण रज्जा के नेतृत्व में मीरगंज थाना क्षेत्र के लाइन बाजार में भी अधिकारियों की टीम सड़क पर उतरी. अधिकारियों ने लोगों से सड़क पर किये गये अतिक्रमण को हटाकर जमीन को खाली करने की अपील की. इसके साथ ही हथुआ सीओ के निर्देश पर लाइन बाजार से गुजरने वाली कुचायकोट-मैरवा सड़क पर अंचल अमीन संजीव कुमार ने पैमाइश की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. लाइन बाजार में अधिकारियों की मौजूदगी में शुरू हुई पैमाइश की कार्रवाई के बाद अब लोगों को लगने लगा है कि बुलडोजर एक्शन भी जल्दी शुरू हो जायेगा, जिससे लोगों को जाम से निजात मिलेगी. लेकिन स्थानीय लोगों का मानना है कि सिर्फ अतिक्रमण हटाने से समस्या का समाधान नहीं होगा. सड़क से जाम को निजात दिलाने के लिए प्रशासन को पूर्व में बनाये गये नाले को भी हटाना पड़ेगा, जिससे सड़क की चौड़ाई और बढ़ जायेगी. इसके बाद ही लोगों को जाम की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

