7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : प्रशांत किशोर ने लगाया भाजपा के बागी अनूप लाल श्रीवास्तव पर दांव

भाजपा को बड़ा झटका देते हुए जनसुराज पार्टी ने गोपालगंज विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार अनूप लाल श्रीवास्तव को समर्थन देने की घोषणा की है.

गोपालगंज. भाजपा को बड़ा झटका देते हुए जनसुराज पार्टी ने गोपालगंज विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार अनूप लाल श्रीवास्तव को समर्थन देने की घोषणा की है. पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को गोपालगंज के एक होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में यह घोषणा की. इस मौके पर भाजपा के पूर्व वरिष्ठ नेता अनूप श्रीवास्तव ने पार्टी से इस्तीफा देकर जनसुराज में शामिल होने की घोषणा की. प्रशांत किशोर ने कहा कि भाजपा में समर्पित कार्यकर्ताओं के साथ लगातार नाइंसाफी हो रही है. अनूप श्रीवास्तव लंबे समय से पार्टी के लिए समर्पित रहे हैं, लेकिन टिकट देने में उन्हें नजरअंदाज किया गया. उन्होंने कहा कि जन सुराज ने विचार-विमर्श के बाद उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित करने का निर्णय लिया है. प्रशांत किशोर ने कहा कि चुनाव चिह्न भले अलग हो, लेकिन जनसुराज पूरी ताकत से अनूप श्रीवास्तव के समर्थन में काम करेगा. उन्होंने कहा किएक और एक मिलकर ग्यारह होंगे. गोपालगंज की जनता भाजपा को सबक सिखायेगी. डॉ शशिशेखर सिन्हा पर दबाव का आरोप : किशोर ने बताया कि जनसुराज के पहले प्रत्याशी डॉ शशिशेखर सिन्हा को भाजपा नेताओं के दबाव में नामांकन वापस लेना पड़ा. उन्होंने कहा कि डॉ सिन्हा ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था, लेकिन यह विश्वसनीय नहीं लगता. हमने उनके स्थान पर अब अनूप श्रीवास्तव को समर्थन देने का निर्णय लिया है. किशोर ने कहा कि यह निर्णय विशेष परिस्थिति में लिया गया है. हम दूसरे क्षेत्रों में ऐसा नहीं करेंगे, लेकिन गोपालगंज में हमारे और अनूप जी दोनों के साथ एक ही संगठन ने नाइंसाफी की है. जनता का दबाव भी था कि इनके साथ न्याय हो. प्रदेश संगठन महामंत्री सुभाष सिंह कुशवाहा, जिलाध्यक्ष राधा रमन मिश्रा, वरिष्ठ नेता मेराजुद्दीन तश्ना, जिला महामंत्री योगेंद्र शर्मा, सदर विधानसभा अध्यक्ष मुकेश सिंह, अजय पांडेय और मणिभूषण सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel