गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव में शराब तस्करी के दौरान पुलिस ने 125 लीटर देसी शराब बरामद की है. नगर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव के पास झाड़ी में भारी मात्रा में अवैध शराब छिपाकर रखी गयी है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बताये गये स्थान पर छापेमारी की, जहां झाड़ी के अंदर प्लास्टिक के डिब्बों में छिपाकर रखी गयी 125 लीटर देसी शराब बरामद की गयी. छापेमारी के दौरान मौके से एक बाइक भी जब्त की गयी है, जिसका उपयोग शराब की तस्करी में किये जाने की आशंका जतायी जा रही है. हालांकि पुलिस को देखते ही शराब तस्कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने जब्त शराब और बाइक को थाने लाकर विधिसम्मत कार्रवाई शुरू कर दी है. नगर थाना प्रभारी ने बताया कि फरार तस्कर की पहचान की जा रही है और उसकी गिरफ्तारी के लिए इलाके में लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

