गोपालगंज. रामनवमी को लेकर शनिवार को जिलेभर में फ्लैग मार्च निकाला गया. जिला मुख्यालय में एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार, एसडीपीओ प्रांजल, नगर इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौहान के साथ पुलिस बल ने फ्लैग मार्च निकाला. कलेक्ट्रेट परिसर से निकली फ्लैग मार्च डाकघर, सिनेमा रोड, जंगलिया मोड़, आंबेडकर चौक, घोष मोड़, पुरानी चौक, मौनिया चौक होकर समापन किया गया. फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारियों ने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की. फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस प्रशासन ने सभी संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों का भ्रमण किया. ग्रामीण इलाकों में बाइक से फ्लैग मार्च निकाला गया. एसडीएम ने कहा कि रामनवमी की शोभायात्रा में हाथी-घोड़े या किसी तरह का घातक हथियार, अस्त्र-शस्त्र नहीं निकलेगा. डीजे का भी प्रयोग नहीं करना है. एसडीएम ने कहा कि रामनवमी जुलूस व शोभायात्रा में लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन करने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. जिला मुख्यालय के अलावा जादोपुर, मीरगंज शहर, सिधवलिया, फुलवरिया समेत सभी थानों की पुलिस ने अपने-अपने इलाके में फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों से शांतिपूर्ण एवं आपसी सद्भाव को कायम रखते हुए शोभायात्रा निकालने की अपील की है.
रामनवमी को लेकर निकाला फ्लैग मार्च
हथुआ. आपसी भाईचारा, सामाजिक सद्भाव एवं शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी पर्व मनाने को लेकर हथुआ थाने की पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. हथुआ इंस्पेक्टर राम बलेशर राय, सब इंस्पेक्टर राधिका रमन के नेतृत्व में पुलिस बल के जवान और चौकीदारों के साथ हथुआ बस स्टैंड, गोपाल मंदिर, आइटीआइ, जलेबिया मोड़, मनीछापर सहित अन्य जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान थानाध्यक्ष ने बाइक व चारपहिया वाहन से घूम कर शांतिपूर्ण वातावरण में रामनवमी पर्व मनाने और इस दौरान बगैर लाइसेंस के जुलूस नहीं निकालने की अपील की. अपील करते हुए कहा कि हुड़दंग न मचाएं और नशामुक्त होकर पर्व का आनंद लें. उन्होंने कहा कि सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ पर्व मनाते हुए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है