गोपालगंज. शहर के वीएम इंटर कॉलेज के फील्ड के पास दुर्गा पूजा के दौरान चाकू मार कर की गयी हत्या के मामले में पुलिस ने तीन माह की सघन जांच के बाद एक आरोपित को दबोच लिया. हत्या करने का आरोपित शहर के जंगलिया के रहने वाले पारस साह का पुत्र राजू कुमार उर्फ आयुष कुमार गुप्ता है. पुलिस ने उससे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. ध्यान रहे कि मांझा थाना क्षेत्र के छितौली गांव के राजकुमार प्रसाद के पुत्र आयुष कुमार की 30 सितंबर को वीएम खेल मैदान के पास गली में चाकू मारकर हत्या कर दी गयी थी. नगर थाना कांड संख्या-728/25 के अनुसंधानकर्ता के द्वारा अनुसंधान के क्रम में घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय अनुसंधान के आधार पर हत्या करने वाले अभियुक्त की पहचान कराया कर उसे दबोचा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

