8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस ने 24 घंटे में दर्जनभर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, सभी भेजे गये जेल

गोपालगंज. पुलिस ने विगत 24 घंटे के भीतर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन कार्रवाई करते हुए अलग-अलग मामलों में कुल 21 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

गोपालगंज. पुलिस ने विगत 24 घंटे के भीतर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन कार्रवाई करते हुए अलग-अलग मामलों में कुल 21 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. यह कार्रवाई शराबबंदी, आर्म्स एक्ट, आपराधिक गतिविधियों और शराब सेवन जैसे मामलों में की गयी है. गोपालपुर थाना क्षेत्र से मंटू कुमार को शराब से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया. भोरे थाना क्षेत्र में तीन अभियुक्तों मोहित कुमार, गोविन्द पटेल और लवकुश पटेल को आपराधिक गतिविधियों के आरोप में पकड़ा गया. नगर थाना क्षेत्र से मदीना खातून सहित दो महिलाओं को गंभीर आरोपों में गिरफ्तार किया गया, वहीं शराब सेवन के आरोप में भिखारी महतो को भी हिरासत में लिया गया. मांझा थाना क्षेत्र से कुंदन कुमार साह को, बैकुंठपुर थाना क्षेत्र से परशुराम कुमार, जालेश्वर मुखिया और सामबाबु राउत को शराबबंदी कानून के तहत गिरफ्तार किया गया. माधोपुर थाना क्षेत्र से इरसाद आलम को विभिन्न आपराधिक मामलों में पकड़ा गया. कटेया थाना पुलिस ने नगीना राजभर को गिरफ्तार किया, जो यूपी का रहने वाला बताया गया है. जगतौली ओपी क्षेत्र से सजीत बांसफोर, महम्मदपुर थाना क्षेत्र से दुःखी राउत और नरेश मांझी को शराब से संबंधित मामलों में गिरफ्तार किया गया. कुचायकोट थाना क्षेत्र से अभिषेक पांडेय और शेषनाथ साह को शराब सेवन और शराबबंदी उल्लंघन में पकड़ा गया. श्रीपुर थाना क्षेत्र से शिव कुमार पांडेय सहित तीन अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. पुलिस प्रशासन का कहना है कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाये रखने और शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए लगातार अभियान जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel