गोपालगंज. जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग की ओर से कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में बुजुर्गों के खाते में पेंशन की राशि ट्रांसफर होने के साथ ही उनके चेहरे खिल उठे. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशनधारियों को माह अगस्त 2025 की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित कार्यक्रम का आयोजन कर दी गयी. इस कार्यक्रम का शुभारंभ सीएम नीतीश कुमार के द्वारा किया गया. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का उद्देश्य लक्षित लाभुकों को समय पर आर्थिक सहायता प्रदान कर उन्हें लाभान्वित करना है. इस अवसर पर डीएम पवन कुमार सिन्हा ने कहा, बुजुर्गों को पेंशन की राशि मिलने से कैसे लोगों को राहत मिली है. इसकी जानकारी लोगों से ली. जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग/जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कोषांग के सहायक निदेशक, जिला प्रबंधक, जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई-सह-बुनियाद केंद्र ब्रजेश कुमार, अरविंद कुमार शाही, रिया कुमारी एवं बबलू कुमार गिरि सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

