बैकुंठपुर. विधानसभा चुनाव को लेकर बैकुंठपुर प्रखंड में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान चल रहा है. इस तहत बिना पुनरीक्षण मतदाताओं के नाम विलोपित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. हालांकि नाम हटाने से पहले मतदाताओं को नोटिस जारी किया जा रहा है. गुरुवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ नंदकिशोर साह की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में बताया गया कि मतदाता एक सप्ताह के भीतर दावा या आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. निर्धारित अवधि तक दावा-आपत्ति नहीं मिलने पर नाम विलोपित कर दिया जायेगा. इसके लिए संबंधित बीएलओ और पर्यवेक्षकों को निर्देश दिये गये हैं. मतदाता नोटिस मिलने के बाद भी अपना दावा या आपत्ति बीएलओ, पर्यवेक्षक अथवा प्रखंड कार्यालय में जमा कर सकते हैं. गुरुवार को दिघवा दुबौली उत्तर पंचायत में बीएलओ और पर्यवेक्षकों ने मतदाताओं को पुनरीक्षण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी. साथ में वोट करने का तरीका भी बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

