19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दवा दुकान पर एक ने दुकानदार को झांसे में लिया, दो लोग बैग लेकर हो गये फरार

थावे. थावे बाजार में स्थित एक दवा दुकान से उचक्कों ने चालाकी से बैग उड़ा लिया. इस मामले में नगर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी दवा दुकानदार हैदर अली खान ने थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

थावे. थावे बाजार में स्थित एक दवा दुकान से उचक्कों ने चालाकी से बैग उड़ा लिया. इस मामले में नगर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी दवा दुकानदार हैदर अली खान ने थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दुकानदार ने बताया कि उनकी दुकान न्यू हिंद फार्मा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के नीचे स्थित है. सुबह करीब साढ़े 10 बजे तीन-चार लोग दुकान पर पहुंचे. उनमें से एक ने दवा खरीदी और कम पैसे देकर जाने लगा. पैसा मांगने के लिए जब दुकानदार उसके पीछे बाहर निकले और वापस लौटे, तो देखा कि दुकान पर खड़े दो व्यक्ति गायब थे. अंदर जाकर देखा तो काले रंग का बैग नहीं था. उस बैग में 5200 नकद, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक एटीएम, पासबुक और चेकबुक जैसे जरूरी कागजात थे. दुकानदार का आरोप है कि दोनों ही व्यक्ति बैग लेकर फरार हो गये. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel