भोरे. बीजेपी ने भोरे थाने के अमही मिश्र निवासी नित्यानंद मिश्रा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल एवं संगठन मंत्री भृगुभाई दलसानीया के निर्देशानुसार नित्यानंद मिश्रा को भाजपा एनआरआइ सेल का गोपालगंज जिला संयोजक नियुक्त किया गया है. इस आशय का नियुक्ति पत्र प्रदेश संयोजक मनीष सिन्हा द्वारा जारी किया गया. नियुक्ति पत्र में कहा गया है कि यह जिम्मेदारी संगठन की नीतियों एवं उद्देश्यों के अनुरूप निष्ठा, समर्पण और जिम्मेदारी के साथ निभाने हेतु सौंपी जा रही है. पार्टी को विश्वास है कि नित्यानंद मिश्रा अपने कार्यकाल में संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे और पार्टी की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे. बधाई देने वालों में दयानिधि मिश्रा, कुंज बिहारी मिश्रा, अरविंद सिंह, विवेकानंद पांडेय, सतीश त्रिपाठी सहित कई अन्य कार्यकर्ता शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

