गोपालगंज. पुलिस अधीक्षक गोपालगंज के निर्देशानुसार जिले में अपराध एवं विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के उद्देश्य से रात्रि गश्ती एवं ओडी ड्यूटी की सघन चेकिंग की गयी. इस क्रम में पुलिस निरीक्षक मीरगंज अंचल द्वारा मीरगंज थाना, फुलवरिया थाना एवं उचकागांव थाना क्षेत्र में रात्रि गश्ती, बाजार चेकिंग तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की जांच की गयी. वहीं पुलिस निरीक्षक सदर टू द्वारा महम्मदपुर थाना, सिधवलिया थाना एवं बैंकुंठपुर थाना अंतर्गत रात्रि गश्ती एवं ओडी ड्यूटी चेकिंग की गयी. चेकिंग के दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने बैंक, एटीएम, प्रमुख बाजारों, संवेदनशील स्थानों एवं मुख्य सड़कों पर वाहनों की जांच की. संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गयी तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि रात्रि गश्ती का उद्देश्य चोरी, लूट, छिनतई एवं अन्य आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण लगाना है. पुलिस ने आम लोगों से सहयोग की अपील करते हुए किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने का अनुरोध किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

