भोरे. भोरे विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को एनडीए प्रत्याशी सुनील कुमार के रोड शो में जबरदस्त भीड़ उमड़ी. पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखा गया. रोड शो की शुरुआत पगरा से हुई, जहां बड़ी संख्या में लोग प्रत्याशी के स्वागत के लिए पहले से मौजूद थे. जैसे-जैसे जुलूस आगे बढ़ा, लोगों का हुजूम बढ़ता गया. रोड शो पगरा से निकलकर विजयीपुर, मुसहरी, भोरे, बगही, सिधवानिया, कटेया, हुस्सेपुर, लामीचौर, लालाछापर होते हुए सिसई पहुंचा. इन सभी जगहों पर लोगों ने फूल-मालाओं और नारों के साथ सुनील कुमार का भव्य स्वागत किया. कई स्थानों पर समर्थकों ने बुलडोजर के माध्यम से फूलों की बारिश कर माहौल को उत्सवमय बना दिया. रोड शो में शामिल महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों की भी खास मौजूदगी दिखी. सुनील कुमार ने जगह-जगह लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और जनसमर्थन के लिए धन्यवाद दिया. रोड शो में बाइकर्स, युवाओं के समूह और स्थानीय कार्यकर्ताओं की लंबी कतार भी देखी गयी, जो पूरे कार्यक्रम के दौरान जोश से नारे लगाते रहे. सिसई पहुंचने के बाद रोड शो का समापन हुआ और वहां से काफिला वापस लौटा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

