गोपालगंज. शहर में बारिश के मौसम से पहले जलजमाव की समस्या से निबटने के लिए नगर परिषद गोपालगंज ने नाला सफाई अभियान की शुरुआत कर दी है. इस अभियान के तहत शहर के सभी 28 वार्डों में 32 बड़े नालों सहित दर्जनों छोटे-छोटे नालों की भी सफाई की जा रही है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल धर दूबे ने बताया गया कि अभियान को सुनियोजित ढंग से चलाने के लिए एक विशेष कार्य योजना तैयार की गयी है. इस योजना के तहत शहर को अलग-अलग सेक्टरों में बांटकर सिलसिलेवार तरीके से सफाई कार्य किया जा रहा है. इस अभियान में 204 सफाई कर्मियों व मजदूरों की तैनाती की गयी है, जो निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी नालों की गाद और कचरा निकालने का कार्य करेंगे. सफाई के दौरान निकले कचरे को तुरंत ठिकाने लगाने की भी व्यवस्था की गयी है ताकि कहीं दुर्गंध या दोबारा जाम की स्थिति न उत्पन्न हो. इओ ने बताया कि सफाई की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है. सफाई कार्य में लगे सभी कर्मियों को भी आवश्यक दिशा- निर्देश दे दिया गया है. बरसात से पहले सभी 28 वार्ड के छोटे- बड़े नालों के सफाई कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है