गोपालगंज. आगामी 13 सितंबर को कोर्ट परिसर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आनंद कुमार त्रिपाठी ने की, जबकि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अनूप कुमार उपाध्याय भी मौजूद रहे. इस बैठक में जिले के सभी थानों के थानाध्यक्ष शामिल हुए. बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत से संबंधित चिह्नित वादों में तैयार नोटिस थानों के माध्यम से तामिला हेतु भेजे जाते हैं. सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि वे इन नोटिसों की तामिला शीघ्र कराकर उसका प्रतिवेदन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय को उपलब्ध कराएं. इसके अतिरिक्त, आगामी लोक अदालत के बारे में अपने-अपने क्षेत्रों में आम जनता के बीच प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिये गये, ताकि अधिक से अधिक लोग इस अवसर का लाभ उठा सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

