गोपालगंज. शहर के वार्ड संख्या 10 में भाजपा नेता जय हिंद प्रसाद के निवास पर राष्ट्रीय भोजपुरी अधिवेशन के आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता गोरख यादव गुंजन ने किया बैठक में राष्ट्रीय स्तर के कई प्रमुख लोग शामिल हुए. 18 जनवरी को अगली बैठक में अधिवेशन की तिथि तय होगी. प्रमुख रूप से डॉ. उमाशंकर साह राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, आचार्य डॉ. कुमार कौशल राष्ट्रीय भोजपुरी संस्थान के महासचिव मौजूद थे. इनके अलावा विमल कुमार, व्यास मनोज , राजेश , चंचल , पप्पू , सुनील श्रीवास्तव , जय प्रकाश शर्मा , ब्रज पाण्डेय , विशाल कौल , सिनेश्वर शाही , चंदन पांडेय , सत्येंद्र तिवारी सहित कई भोजपुरी प्रेमी और बुद्धिजीवी लोग बैठक में शामिल हुए. बैठक में राष्ट्रीय भोजपुरी अधिवेशन के उद्देश्य, रूपरेखा और आयोजन को सफल बनाने पर विस्तार से चर्चा हुई. सभी उपस्थित लोगों ने भोजपुरी भाषा और संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिये एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

